रांची (RANCHI): झारखंड अपनी स्थापना के 25 साल पूरे होने पर इस साल दो दिनों का बड़ा उत्सव मना रहा है. 15 और 16 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है, जो पूरी तरह सांस्कृतिक रंगों से भरा रहेगा.
पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार तथा संस्कृति निदेशक आसिफ इकराम की निगरानी में आज भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
.jpeg)
इस बार पहली बार राज्य में “जतरा” निकाली जा रही है. यह डोरंडा से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए जेल पार्क तक जाएगी. इस यात्रा में करीब 4000 कलाकार शामिल होंगे और झारखंड की अलग-अलग सांस्कृतिक पहचान को प्रदर्शित करेंगे.
शाम को मोरहाबादी मैदान में होने वाला ड्रोन शो सबसे खास रहेगा. इसमें भगवान बिरसा मुंडा की जीवन कहानी और झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को ड्रोन की सुंदर आकृतियों और एवी प्रस्तुति के जरिए दिखाया जाएगा.
.jpeg)
इस बार सांस्कृतिक प्रस्तुति का थीम “रिदम ऑफ फोक” रखा गया है. इसमें संथाली, खड़िया, नागपुरी जैसे पारंपरिक लोकनृत्य दिखाए जाएंगे. साथ ही कत्थक, भरतनाट्यम और ओडिसी जैसे शास्त्रीय नृत्य भी मंच की शोभा बढ़ाएंगे.
फ्यूज़न प्रस्तुति में शास्त्रीय और आधुनिक नृत्य का अनोखा मेल दर्शकों को बांधे रखेगा.
इसके अलावा इंडियन आइडल फेम शगुन पाठक और बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव का लाइव प्रदर्शन कार्यक्रम की खास आकर्षण रहेगा.
झारखंड स्थापना दिवस का यह दूसरा दिन कला, संस्कृति और आधुनिक तकनीक का शानदार संगम देखने का अवसर देगा.

Recent Comments