रांची(RANCHI): झारखंड में अपराध और नशे के कारोबार को हसीनाएं आगे बढ़ा रही है. गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गैंग की बात हो या आजाद सिरकार या फिर नशे के कारोबार सभी में लड़कियां बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है. गैंग में लड़कियों को इस लिए भी आगे किया जिससे पुलिस की नजर उनपर ना पड़े. लेकिन हाल में हुई कार्रवाई के बाद अब पुलिस भी अलर्ट है और लड़कियों पर भी कड़ी नजर बनाये हुए है.

खास कर रांची की बात करें तो कई बड़ी कार्रवाई हुई. गैंगस्टर या फिर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई हुई है.जिसमें पाँच से अधिक लड़कियों को सलाखों के पीछे भेजा है. जब पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो कोई गैंग को ऑपरेट कर रहा था तो कोई नशीले पदार्थ को युवाओं तक पहुंचाने का काम कर रही थी. हर घर तक ब्राउन शुगर का धंधा शुरू करा दिया. लेकिन रांची पुलिस ने सभी को सलाखों के पीछे भेजा और एक नया खुलासा होता गया की अब हुस्न के जाल के पीछे अपराध की दास्तान लिखी जा रही है.

सबसे पहले बात सुजीत सिन्हा गैंग की कर लेते है. सुजीत सिन्हा खुद तो जेल में बंद है। लेकिन इसके गैंग को सुजीत की पत्नी रिया सिंह चला रही है. और रंगदारी नहीं मिलने पर पैसे से हथियार खरीद कर गैंग के शूटर तक पहुंचाती और फिर उससे गोली चल जाती है. पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी निकली की रिया सुजीत के जेल में रहने पर खुद गैंग की कमान ले कर आगे बढ़ रही है. शहर के बड़े कारोबारियों की डिटेल मांगती और फिर खुद रंगदारी के पैसे को अपने गुर्गों के जरिए वसूल कराती थी. इतना ही नहीं प्रिंस खान से भी अच्छा लिंक बनाया और उसे भी कारोबारी की जानकारी पहुंचाने का काम करती थी.

लेकिन 13 अक्टूबर को रांची पुलिस ने रिया को गिरफ्तार कर लिया. इससे जब पूछताछ की गई तो कई जानकारी मिली. पुलिस को रिया ने बताया कि पैसे के दम पर युवाओं को गैंग में जोड़ती है. और पाकिस्तान तक के लिंक का खुलासा किया था. जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान से हथियार आते है और इस काम में भी लड़कियों से सहारा लिया जाता है. बॉर्डर वाले इलाके से रांची और अन्य शहर तक लड़कियां हथियार पहुंचाती है. इसके बदले उन्हे मोटी रकम की भुगतान की जाती है. फिलहाल रिया सलाखों के पीछे बंद है. लेकिन इसके गैंग की कई लड़कियां अभी भी बाहर घूम रही है.

अब दूसरे नंबर पर बात अमन साहू गैंग के लिए काम करने वाली पम्मी की कर लेते है. पम्मी का काम भी रिया के जैसा ही था. अमन गैंग के कई सदस्य जेल में थे या बाहर है लेकिन 2023 में पम्मी की गिरफ़्तारी के बाद यह खुलासा हुआ था की पम्मी  गैंग को चला रही है. सभी गैंग चलाने के लिए हर जरूरतों को पूरा करती थी.

इसके अलावा अब नसीली आँख वाली मॉडल सी दिखने वाली सेजल गुप्ता और मुस्कान की कर लेते है. यह दोनों बहन है लेकिन शहर में सासाराम से रांची तक एक सिंडीकेट बना कर नशे के कारोबार को फैला रही है. रांची के कई पॉइंट पर ब्राउन शुगर की बिक्री कराती थी वह भी छोटे पैमाने पर नहीं शहर में सबसे अधिक सप्लाई दोनों के जरिए कराया जाता था.दोनों करोड़ों में डील करती थी. इतना ही नहीं इनके परिवार के लोग भी इस धंधे में शामिल थे.

दोनों लड़कियां लंबे समय से ब्राउन शुगर के धंधे में काम कर रही थी पुलिस भी इनपर शक नहीं कर पा रही थी. कई बार पुलिस की आँखों के सामने अपनी डील पूरी कर लेती लेकिन लड़की होने के वजह से शक नहीं होता. आखिर में जब कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनी और कार्रवाई शुरू हुई तो खुलासा हुआ की लड़कियां भी धंधे में शामिल है और एक बड़ी सप्लाई होने वाली है.

इसके बाद एक जाल बिछाया और फिर कार्रवाई शुरू की गई. जिसमें रातू रोड इलाके की एक दुकान के पास ब्राउन शुगर लेकर पहुंची. शुरुआत में पुलिस को शक नहीं हुआ. लेकिन जब गतिविधि को देखा गया तब जानकारी मिली की यह दोनों शातिर है और पुलिस जैसे ही आगे बढ़ी दोनों लड़कियां भागने लगी जिसके बाद दौडा कर दोनों को पकड़ा गया.

अब इस सभी गिरफ्तार लड़कियों से जो खुलासे हो रहे है वह चौकने वाले है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लगी है जिससे इस पूरे सिंडीकेट को तोड़ा जा सके