पलामू (PALAMU): पलामू जिले के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा स्तरीय भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया. यह पदयात्रा भाजपा कार्यालय विश्वकर्मा कंपलेक्स से शुरू होकर जेपी चौक, मुख्य बाजार, अंबेडकर चौक, गांधी चौक और पटेल चौक से होते हुए पुनः जेपी चौक पहुंचकर सभा में बदल गई.
इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं शामिल हुए. प्रतिभागियों ने 'एक भारत, आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प के साथ इस मार्च में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
पदयात्रा के दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय और सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा. कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया.
पलामू जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि यह यूनिटी मार्च सरदार पटेल की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण की भावना को समर्पित है. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से देश की एकता और अखंडता के लिए लौह पुरुष के योगदान को याद किया जा रहा है.
पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने अपने जीवन को देश की अखंडता और एकता के लिए समर्पित किया.
इस मौके पर रविंद्र सिंह, प्रफुल्ल सिंह, रामप्रवेश सिंह, विनोद पांडेय, ज्योति पांडेय, विजय ठाकुर, मधुलता रानी, सोमेश सिंह, विजय कुशवाहा, सतीश पासवान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, आमजन, छात्र-छात्राएं और खिलाड़ी मौजूद रहे.

Recent Comments