जमुई(JAMUI):जमुई जिले के झाझा स्टेशन पर रेल पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है.नई दिल्ली–हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12274 डाउन) से यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से 70 लाख रुपए नकद बरामद किए गए. यह कार्रवाई आरपीएफ झाझा, जीआरपी झाझा और ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी की टीम द्वारा की गई, जिसे रेल सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख रुपए नकद बरामद

दानापुर स्थित सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली थी कि दुरंतो एक्सप्रेस के S3 कोच में एक संदिग्ध यात्री, काले रंग का पिट्ठू बैग लेकर यात्रा कर रहा है. सूचना मिलते ही झाझा स्टेशन पर तैनात उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी और स्टाफ सतर्क हो गए और ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुँचते ही कोच S3 को अटेंड किया.वहाँ मार्गरक्षण पार्टी इंचार्ज सुरेंद्र प्रसाद आजाद और उनकी टीम पहले से मौजूद थी.

पढे कैसे हुआ खुलासा

मार्गरक्षण पार्टी के अनुसार यात्री के व्यवहार और बैग को लेकर संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई. उसने दावा किया कि बैग में किताबें रखी है. लेकिन उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे. संदेह बढ़ने पर आरपीएफ और जीआरपी टीम की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली गई तो बैग में किताबें नहीं, बल्कि बड़ी मात्रा में नकदी के बंडल पाए गए.

70 लाख रुपए बरामद

संदेहास्पद यात्री को तत्काल ट्रेन से उतारकर जीआरपी थाना झाझा लाया गया.पूछताछ में उसने अपना नाम श्यामसुंदर दास, निवासी 19/3940 रेगर पुरा, करोल बाग, दिल्ली–5 बताया. उसने कहा कि यह पैकेज उसे करोल बाग के एक व्यक्ति सुखदेव नायक (मंदिर सेवक) ने दिल्ली से कोलकाता पहुँचाने के लिए दिया था, और उसे बताया गया था कि पैकेट में किताबें है.थाने में आरपीएफ झाझा, जीआरपी झाझा के अधिकारी एसआई रामाशीष सिंह, स्टाफ और एस्कॉर्ट पार्टी की मौजूदगी में जब पैकेज खोले गए तो दोनों से नकदी के बंडल बरामद हुए.कुल रकम 70 लाख रुपए पाई गई.

जांच में जुटी पुलिस 

रेल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए होना था.संबंधित एजेंसियों को भी सूचना दे दी गई है.बरामदगी के बाद पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई रेल सुरक्षा के लिए उनकी सजगता और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण है.झाझा स्टेशन पर हुई यह संयुक्त कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि रेल पुलिस अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.