TNP DESK: राजनीतिक गतिविधियों के बीच तेज प्रताप यादव की पार्टी जन अधिकार जनता दल (जेजेडी) ने NDA सरकार को नैतिक समर्थन देने का ऐलान किया है. यह निर्णय पार्टी की अहम बैठक में लिया गया, जिसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम यादव ने दी.

प्रेम यादव के अनुसार, बैठक में पार्टी अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने संगठन को मजबूत करने और राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की रणनीति पर भी चर्चा की. इसी क्रम में तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन और राजद नेता रोहिणी आचार्य को जेजेडी का राष्ट्रीय संरक्षक बनने का प्रस्ताव देने की बात कही.

प्रेम यादव ने बताया कि तेज प्रताप यादव ने बैठक में कहा—

“मैं जल्द ही रोहिणी दीदी से अनुरोध करूंगा कि वे हमारी पार्टी की राष्ट्रीय संरक्षक की जिम्मेदारी स्वीकार करें. ”

पार्टी का मानना है कि रोहिणी आचार्य के अनुभव, लोकप्रियता और सामाजिक मुद्दों पर उनकी सक्रियता से संगठन को नई दिशा मिलेगी.

जेजेडी द्वारा NDA सरकार को नैतिक समर्थन दिए जाने को बिहार की राजनीति में नए समीकरणों के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यह समर्थन जनता के हितों और विकास कार्यों को ध्यान में रखकर दिया गया है.