पटना(PATNA):बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक घटनाक्रम बेहद तेज हो चुके हैं. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 नवंबर से 20 नवंबर के बीच राज्य में नई सरकार का गठन पूरा हो जाएगा.इसी अवधि में मुख्यमंत्री सहित कुछ मंत्री शपथ भी ले लेंगे.
अमित शाह से ललन सिंह और संजय झा की महत्वपूर्ण मुलाकात
सरकार गठन की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए कल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.इस मुलाकात में नई सरकार की संरचना, नेतृत्व और शपथ ग्रहण की संभावित तारीखों पर विस्तृत बातचीत हुई दिल्ली की इस बैठक को सरकार गठन की दिशा में निर्णायक माना जा रहा है.
18 से 20 नवंबर के बीच शपथ, पीएम मोदी की उपस्थिति संभव
जानकारी के अनुसार
• 18 से 20 नवंबर के बीच नई सरकार की घोषणा हो जाएगी।
• मुख्यमंत्री के साथ-साथ कुछ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी.
• शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की प्रबल संभावना है।
• पीएम के साथ गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और शीर्ष केंद्रीय नेता भी समारोह में उपस्थित रह सकते है.शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा या गांधी मैदान में — इसकी अंतिम घोषणा जल्द की जाएगी, हालांकि दोनों ही स्थानों पर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है.
दो दिनों में सभी दल चुनेंगे विधायक दल का नेता
एनडीए घटक दलों ने अपने-अपने स्तर पर बैठकों की प्रक्रिया तेज कर दी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार:
• अगले दो दिनों में सभी दल अपने-अपने विधायक दल के नेता का चुनाव कर लेंगे।
• उसके बाद एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें औपचारिक रूप से नेता का चुनाव किया जाएगा।
• इसके बाद शपथ ग्रहण की अंतिम तिथि तय कर दी जाएगी.
दिल्ली से पटना तक मीटिंगों का दौर जारी
सरकार गठन को लेकर दिल्ली से लेकर पटना तक लगातार मीटिंगों का दौर जारी है।
जदयू, भाजपा और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के बीच रणनीतिक बैठकों का सिलसिला जारी है ताकि नई सरकार के गठन में किसी प्रकार की देरी न हो.बिहार की राजनीति में अगले 72 घंटे बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, जिनमें नई सरकार के गठन और नेतृत्व की आधिकारिक घोषणा होने की संभावना

Recent Comments