टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक साथ 6 सिलेंडर ब्लास्ट करने से करिब 30 घर पूरी तरह जल गया है. हालांकि आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. वहीं घटना स्थल पर 25 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. वहीं मौके पर 10 से ज्यादा एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है.
4-5 लोगों को किया गया रेस्क्यू
यह घटना पटना के बांस घाट का है, जहां आग लगने से घर में रखे 6 सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट करने लगा. वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और SSP राजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके झोपड़पट्टी औऱ सुखा बास होने के कारण यह आग तेजी से फैल रही है. वहीं 4-5 लोगों का भी रेस्क्यू कर लिया गया है.
वहीं इस घटना में पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है, उनका कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन इस घटना में उनका घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण उनकी जिवन भर की कमाई जल कर राख हो गई है.

Recent Comments