मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : मज़फ़्फ़रपुर में दो अत्याचारियों  ने नबालिग से हथियार के बल पर दुष्कर्म किया और मुह खोलने पर जान मारने की धमकी दी. पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र का है जहाँ पीड़िता की मां ने आवेदन दिया है कि 'पाँच महिना पहले मेरी 12 वर्षीय लड़की, धास काटने घर के पूरब खेत मे गई थी.

मेरी लड़की को अकेला देख दो नामजद लड़के जो ग्राम धमौली के रहने वाले हैं, वो जबरन हाथ पकड़ कर नाबालिक को झाड़ी में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. मेरी लड़की को सभी आरोपियों ने धमकी भी दी है कि यदि यह बातें तुमने अपने माँ बाप को बताई तो, तुम्हें जान से मार कर नदी में फेक देंगे. इसी डर से लड़की ने यह बात छुपा कर रखी थी पर अब 22 सितंबर को मेरी लड़की ने पेट में दर्द होने की शिकायत बताई थी. इस शिकायत पर जब मैं अपनी लड़की का डॉक्टर से चेकअप कराया और अल्ट्रासाउण्ड कराया तो पता चला कि वह पाँच महीने पेट से है. उसके बाद लड़‌की ने सारी बात बताई.'

इधर मामले पर डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. वहीं दूसरे की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है.