TNP DESK: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, पूरी कार जलकर खाक हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही पुल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. राहगीरों और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. हादसे के कारण पुल पर लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने में ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह दल वल के साथ मौके पर पहुंचे. रोड पर जल रहे गाड़ी को अग्निशामक गाड़ी को बुलाने के बाद आग पर काबू पाया.

बताया गया कि पूर्णिया के निवासी धीरज अपने परिजनों के साथ सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम जल चढ़ाने जा रहे थे इसी दौरान विक्रमशिला सेतु पार करते वक्त अचानक कार में धुआं निकलने लगा और फिर आग पकड़ ली. सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए. घटना की सूचना मिलते ही भागलपुर और नवगछिया की ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. कांवर यात्रा के कारण पहले से ही भारी भीड़ और वाहनों का दवाब था. इस हादसे के बाद जाम की स्थिति और भी गंभीर हो गई. प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया. पुलिस ने विक्रमशिला सेतु और आस-पास के इलाकों में कुल 10 स्थानों पर जवानों की तैनाती की, ताकि यातायात को नियंत्रित किया जा सके. आसपास के जिलों से लाखों कांवरिए भागलपुर होते हुए सुल्तानगंज जा रहे थे जिससे पहले से ही दबाव बना हुआ था, फिलहाल, आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है/ आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ.