टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इन दिनों पत्नी द्वारा पति की हत्या किए जाने का मामला ट्रेंड में चल रहा है.छोटी-छोटी बातों को लेकर या लव अफेयर के चक्कर में पत्नी अपने पति को मौत के घाट उतार दे रही है.वही एक और हैरान करनेवाला मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां पराया मर्द के प्यार में पागल एक पत्नी ने अपने पति के साथ वह सलूक किया जो एक दुश्मन भी दुश्मन के साथ नहीं करता है.जहां पहले तो पत्नी ने अपने पति को बिजली के झटके दिए, फिर उसके बाद उसका गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया.

 क्या है पूरा मामला 

पूरा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लगुनियाँ रघुकंठ वार्ड संख्या-46 का बताया जा रहा है.जहां एक कलियुगी पत्नी ने अपने 30 साल के पति सोनू कुमार की ख़ौफ़नाक तरीके से हत्या कर दी है.वही इस हत्या के बाद इलाके में हडकंप मच गया है.

पुलिस ने पत्नी को गिरफ़्तार कर लिया है

मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी स्मिता झा को गिरफ़्तार कर लिया है वहीं उसका प्रेमी फरार है.जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सोनू कुमार के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग कर रहे है.

घर का एकलौता कमाने वाला था सोनू कुमार

सोनू कुमार के पिता टुनटुन झा ने बताया कि उनका बेटा एकलौता घर में कमाने वाला था. जो ई रिक्शा चलाकर घर का भरण पोषण करता था.वही पुलिस की कड़ी पूछताछ में स्मिता झा ने अपने जुल्म को कबूल कर लिया है.

आरोपी पत्नी ने हत्या के पीछे बताई ये वजह

मामले में आरोपी पत्नी ने बताया कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था.जिससे तंग होकर उसका एक ट्यूशन टीचर से अफेयर चलने लगा.स्मिता झा ने बताया कि पति की पिटायी से तंग होकर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.