टीएनपी डेस्क (TNP DESK): ये बिहार है गुरू, यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. कभी चीते के साथ इंसान खिलौने जैसा व्यवहार करता है, तो कभी मगरमच्छ को बाइक पर घुमाया जाता है. लेकिन इस बार कुछ और ही देखने को मिला है. जो आपके भी होश उड़ा देगा.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ को हाथी पर बैठाकर शहर में घुमाया जा रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो बाघ भी हाथी की सवारी का खूब आनंद ले रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे बाघ के मन में चल रहा हो कि चुप चाप जैसा करवाया जा रहा है वैसा करते है गुरू नहीं तो यहां कुछ भी हो सकता है. वहीं इस वीडियों में यह भी गौर करने वाली है कि बाघ के ठीक पास एक शख्स बैठा हुआ है. जो बार-बार बाध के कान मरोड़ता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल यह वीडियो बिहार के किस जिले से है इसकी जानकारी अब तक निकल कर सामने नहीं आई है. लेकिन जिस किसी ने इस वीडियों को देखा वह यह कहने को मजबूर हो गया है कि

“एक बिहारी जंगली बाघ पर भारी”