मोतिहारी (MOTIHARI) : मोतिहारी शहर के बहुचर्चित राजन हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नगर थाना पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. रविवार को नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ढोल-नगाड़े के साथ आरोपियों के घर पहुंची और कोर्ट के आदेश पर 9 फरार अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चीपकाया गया है.
इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. नगर थानाध्यक्ष ने मौके पर चेतावनी दी कि सभी आरोपी या तो कोर्ट में आत्मसमर्पण करें या थाने में हाजिर हों, अन्यथा उनकी संपत्ति की जल्द ही कुर्की की जाएगी.
ऐसे में गौरतलब है कि बीते नागपंचमी की रात बनियापट्टी निवासी राजन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि सोनारपट्टी निवासी राजा सिंह ने अपने गैंग के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था. राजन की हत्या के बाद शहर में तनाव फैल गया था और उग्र भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला बोलकर कई गाड़ियों में आग लगा दी थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई, जो अब तक जारी है.
वहीं पुलिस ने इससे पहले सरकारी काम में बाधा डालने और फरार आरोपियों को भगाने में भूमिका निभाने के आरोप में मुख्य आरोपी राजा सिंह की मां और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अब पुलिस की नजर सीधे उन फरार अभियुक्तों पर है जिनके नाम एफआईआर में दर्ज हैं. पुलिस ने साफ कर दिया है कि सरेंडर नहीं करने की स्थिति में जल्द ही कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
Recent Comments