टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफै पर दिनदहाडे हुई गोलीबारी की घटना को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले को लेकर खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने 2 पन्नों का पत्र जारी किया है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने कहाहै की इस तरह की हिंसक घटनाओं से उनका कोई लेना देना नहीं है.
बताते चलें कि 4 जुलाई को कपिल शर्मा ने कैप्स नाम का कैफै खोल था, जहां 10 जुलाई को खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी के द्वारा कैफै पर 9 राउन्ड फायरिंग की गई थी. ऐसे में खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है और भारत में NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है.
इधर बब्बर खालसा ने अपने पत्र में लिखा है की जबरन वसूली, धमकियों या हिंसा जैसी घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमने कोई हमला नहीं कराया और इस तरह संगठन का नाम घसीटना गलत है.
Recent Comments