रांची(RANCHI): रांची पुलिस ने बैंक ट्रांजैक्शन को खंगालते हुए ट्रांजैक्शन के एक क्लू के आधार पर चोरी की बड़ी वारदात का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है. इस कांड का उद्वेदन करते हुए शातिर पति पत्नी चोर को पुलिस ने धर दबोचा है. एसएसपी ने बताया कि बड़े ही शातिराना अंदाज में पहले गहने की चोरी की गई.उसके बाद उन गहनों को गिरवी रखकर फाइनेंस कंपनी से लोन लिया गया और उसे लोन के रुपए को कई अकाउंट में ट्रांसफर करने के बाद चोर पति-पत्नी ने अपने अकाउंट में मंगाया था.
दरअसल गोंदा थाने में 7 मई को सीएमपीडीआई की स्टाफ रानी कुमारी ने घर से गहने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने एक महिला स्टाफ पर चोरी कांड को अंजाम देने की आशंका जाहिर की थी. जब पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू किया. तब जिस पर चोरी की आशंका जाहिर की गई थी. वही असल में चोर निकली. जिसके बाद चोरी का 328 ग्राम सोना बरामद किया गया. साथ ही कविता शर्मा और उसके सेकेंड पति विकास बहादुर की गिरफ्तारी की गई है. इसका सेकंड हसबैंड हैदराबाद में सैफ का काम करता है. वहीं जिन लोगों ने पैसों को ट्रांसफर करने में मदद किया है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
Recent Comments