गोड्डा(GODDA):शनिवार का दिन गोड्डा के लिए नयी सौगात लेकर आई .रेल मंत्रालय द्वारा गोड्डा से अजमेर के रूप में नयी साप्ताहिक ट्रेन की मिली सौगात .शाम चार बजे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ,मालदा डिवीज़न के डीआरएम सेमनीष गुप्ता ,गोड्डा एसडीएम बैद्यनाथ उराँव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना .गोड्डा को विगात 4 वर्षों में मिलने वाली ये 14 वीं ट्रेन है .आज जिस ट्रेन का उद्घाटन हुई वो साप्ताहिक ट्रेन है जो गोड्डा से खुलकर खाटू श्याम जी होते हुए अजमेर शरीफ तक जाएगी .ये ट्रेन प्रति मंगलवार 5 अगस्त से सुचारू रूप से सुबह 5 बजे खुलेगी.
गोड्डा से पीरपैंती रेल मार्ग भी 2027 तक महागामा तक पूर्ण हो जाएगी :सांसद
अपने संबोधन में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अगले फेज में जो गोड्डा से पिरापिन्ति की लाइन प्रस्तावित है उसका टेंडर अक्टूबर माह में निकलेगी और महागाम तक यह कार्य 2027 तक पूर्ण करा लिया जायेगा .वहीँ अगले दो वर्ष में बाकी का काम महागम से पीरपैंती का काम पूर्ण हो जाने की उम्मीद है.
मुस्लिम समाज मोदी जी को वोट नहीं देता पर मोदी जी सबके लिए सोचते हैं :एमपी
कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज के नेता तथा मारवाड़ी समाज के नेता लोग भी पहुंचे थे जिन्होंने सांसद को बुके और अंग वस्त्र देकर इस ट्रेन की शुरुआत के लिए धन्यवाद दिया .तो अपने संबोधन के दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हमें पता है कि मुस्लिम समाज मोदी जी या हमको वोट नहीं देता मगर मोदी जी हमने कभी विकास कार्यों में ते भेदभाव कभी नहीं किया है .उसका परिणाम ये अजमेर की ट्रेन है.
बंगाली और मारवाड़ी समाज की सांसद ने की सराहना
गोड्डा अजमेर नई साप्ताहिक ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर सांसद ने संबोधन में कहा कि मैं शुक्रगुजार हूँ बंगाली और मारवाड़ी समाज का.कहा बंगाली समाज हमेशा से गीत संगीत ,रविन्द्र संगीत के मध्यम से समाज में प्यार और एकजुटता बनाए रखते हैं ,तो मारवाड़ी समाज जहां भी रहते हैं वहाँ मंदिरों का निर्माण कराकर पूजा पथ करते रहते है.
रिपोर्ट-अजीत
Recent Comments