टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार में अपराधी बेलगाम है रोजाना चोरी,डकैती, हत्या फायरिंग जैसी खौफनाक वारदात हो रही है.इसी बिहार से शर्म से माथा झुका देनेवाली खबर सामने आई है. जहां एक विधवा महिला के साथ हैवानों ने हैवानियत की सारी हद पार कर दी.जहां पहले तो बदमाश बेटे के सामने ही उसकी मां को उठा ले गए और फिर वह सब किया जो एक जानवर भी जानवर के साथ करने से पहले सोचता है.
पढे कहां का है ये दिल दहला देने वाला मामला
पूरा मामला सीतामढी जिला के नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.जहां कुछ बदमाश पहले तो बेटे के सामने ही चाकू की नोक पर मां को घर से उठा कर ले गए और फिर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है.और महिला को जंगल में ही छोड़ कर फरार हो गए.
पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को भेज दिया है
महिला जैसे तैसे गांव पहुंची और लोगों को इसके बारे में जानकारी दी.सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह व नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह मौके प्रति पहुंचे और महिला से पूरी घटना की जानकारी ली.वही इसके बाद पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
अपने मंदबुद्धि बेटे के साथ अकेली रहती है महिला
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला के पति का निधन 6 महीने पहले हो गया था.जिसके बाद महिला अपने मंदबुद्धि बेटे के साथ अकेली रहती थी. रविवार की रात महिला अकेली घर में सोई हुई थी तभी भैरों कोठी गांव के मसीर व छोटू अचानक घर में घुस गए और महिला को गोद में उठाकर बसवाड़ी में ले गए जहां उसके साथ बलात्कार किया.
आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी चल रही है
पुलिस को बताया कि जब बदमाश उसे उठाकर ले जा रहे थे तो उसका बेटा विरोध कर रहा था लेकिन बदमाशों ने उसको एक कमरे में बंद कर दिया और उसे उठाकर ले गए. इस वारदात के बाद दोनो आरोपी फरार है जिनकी पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Recent Comments