पटना(PATNA):शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव (ACS) और IAS डॉ. एस सिद्धार्थ ने पद से इस्तीफा दे दिया है. रिटायरमेंट के 4 महीने पहले वो भारतीय प्रशासनिक सेवा को छोड़ने जा रहे है उन्होंने अपना VRS आवेदन सरकार को सौंप दिया है.

इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंच गया है

CM सचिवालय सूत्रों के मुताबिक, उनका इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंच गया है. उनकी हरी झंडी के बाद नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा.एस सिद्धार्थ का इस्तीफा अगर नहीं हुआ तो VRS के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा.नहीं होने पर रिटायर होने तक यानी इसी साल नवंबर तक उन्हें इंतजार करना होगा.

प्रशासनिक सेवा छोड़ राजनीति में उतरेंगे

IAS से VRS के बाद वह JDU से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. वह नवादा जिले से अपना राजनीति सफर शुरू करने वाले है.एस सिद्धार्थ नवादा जिले का 2 बार दौरा भी कर चुके है. उन्होंने हाल में ही नवादा के स्कूल का भी इंस्पेक्शन किया था.वहां से लौटने के दौरान उन्होंने चाय और लिट्टी भी बनाई थी.