कटिहार(KATIHAR):इस समय कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहाँ जीआरपी ने ट्रेन से 52.46 लाख रुपये बरामद किये हैं.जीआरपी ने इस मामले में नोटों के साथ सफर कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.प्रथम दृष्टया गिरफ्तार आरोपी और किसी प्रत्याशी के बीच व्हाट्सएप के जरिये इससे संबंधित मैसेज आदान प्रदान की बातें सामने आयी हैं.फिलहाल , जीआरपी पूरे मामले की जाँच में जुटी है.
अवध असम एक्सप्रेस से यात्री के पास से 52.46 लाख रुपये जीआरपी ने बरामद किया हैं
दरअसल, पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का हैं जहां गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही 15609 अवध असम एक्सप्रेस से यात्री के पास से 52.46 लाख रुपये जीआरपी ने बरामद किया हैं. बताया जाता हैं कि लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार जंक्शन पर जीआरपी अपने रूटीन सघन गश्ती अभियान पर थी कि इसी दौरान प्लेटफार्म पर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन आकर रुकी. जीआरपी जवानों ने वातानुकूलित कोच A 2 - 44 बर्थ पर सफर कर यात्री अनिल कुमार के बैग को संदिग्ध हालात में देखा. जीआरपी जवानों ने जब बैग की तलाशी ली तो अंदर नोटों के बंडल बरामद हुए.तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 842 रुपये के नेपाली करेंसी भी बरामद किया हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को किया गया है सूचित
मामले में कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक डॉ संजय भारती ने बताया कि फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी के पास से नोटों के वैध कागजात की मांग के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया हैं.किसी प्रत्याशी के व्हाट्सएप चैटिंग की भी बातें सामने आयी हैं, जिसकी जांच चल रही हैं.इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच के बाद ही कुछ नतीजे की बात कही जा सकती हैं, फिलहाल तफ्तीश की जा रही हैं.

Recent Comments