धनबाद(DHANBAD): बिहार चुनाव कई नई राह बनाएगा. चर्चा तेज है कि बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के उम्र दराज विधायकों का टिकट कट सकता है. उनके लिए खतरे की घंटी बज रही है. यह अलग बात है कि सभी दलों में 70 साल पार के विधायकों की संख्या अधिक है. जानकारी के अनुसार बिहार में मौजूद 243 विधायकों में विभिन्न दलों के 68 विधायक ऐसे हैं, जिनकी उम्र 65 पार है, वही 31 विधायकों की आयु 70 से 80 साल के बीच है. कई-कई बार के विधायक इस बार थोड़ी परेशानी में है. उनमें संशय है कि पार्टी टिकट देगी अथवा नहीं, उनके विधानसभा क्षेत्र में दूसरे कई दावेदार सक्रिय है.
पार्टियों में भी बुजुर्ग विधायकों की जगह युवा तथा तेज तर्रार कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाने की चर्चा जोर पकड़ रही है. यह अलग बात है कि अपनी उम्मीदवारी पर तलवार लटकना देख, इनमें कुछ ने अपने पुत्र- पुत्री को आगे कर दिया है. हालांकि टिकट बंटवारे के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उम्र दराज कितने उम्मीदवार मैदान में फिर से उतर पाते है. कितने अपने पुत्र -पुत्री को उतार पाते है. अथवा कितनी सीट किसी और कार्यकर्ता के हाथ चली जाती है. हालांकि कुछ उम्र दराज ऐसे भी हैं, जिनका फिर से मैदान में उतरना तय माना जा रहा है. 70 पार वाले नेताओं की बात की जाए, तो भाजपा में इनकी भरमार है. दर्जन भर विधायक 70 से 80 साल के बीच के है.
भाजपा में 70 पार विधायकों की सबसे लंबी सूची है. इनमें कई बार के विधायक और मंत्री शामिल हैं.मसलन -डॉ. सीएन गुप्ता (छपरा, 78),
अ मरेंद्र प्रताप सिंह (आरा, 78),भागीरथी देवी (रामनगर, 75),अरुण कुमार सिन्हा (कुम्हरार, 74),राघवेंद्र प्रताप सिंह (बड़हरा, 73)
रामप्रीत पासवान (राजनगर, 72),रामनारायण मंडल (जमुई, 72),नंदकिशोर यादव, विधानसभा अध्यक्ष (पटना साहिब, 72)
वीरेंद्र सिंह (वजीरगंज, 72),डॉ. प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री (गया, 70),जयप्रकाश यादव (नरपतगंज, 70),श्रीराम सिंह (बगहा, 70)
राजद में 70 साल से अधिक उम्र के आठ विधायक हैं,जैसे -मो. नेहालुद्दीन (रफीगंज, 73),अवध बिहारी चौधरी (सीवान, 71),हरिशंकर यादव (रघुनाथपुर, 70),
राजवंशी महतो (चेरिया बरियारपुर, 70),अली अशरफ सिद्दीकी (नाथनगर, 71),रामविशुन सिंह (जगदीशपुर, 71),बागी कुमार वर्मा (कुर्था, 71),डॉ. रामानंद यादव (फतुहा, 70)
जेडीयू के उम्रदराज विधायक ,जैसे -हरिनारायण सिंह (हरनौत, 80),बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री (सुपौल, 79),पन्नालाल पटेल (बेलदौर, 77),अनिरुद्ध प्रसाद यादव (निर्मली, 76),गुंजेश्वर साह (महिषी, 76),नरेंद्र नारायण यादव (आलमनगर, 74),कृष्णमुरारी शर्मा उर्फ प्रेम मुखिया (हिलसा, 73)
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments