बेतिया(BETTIAH):बेतिया में हुए अपहरण कांड को लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां जहां सीएम नीतीश कुमार को घेरने में लगी है, वहीं अब बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी ने पीनू अपहरण कांड पर तेजस्वी यादव के बयान का पलटवार किया है.जिसमे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए सवाल किया था कि आखिर बिहार में किसका राज चल रहा है. इसी बयान के जवाब पर मंत्री रेणु देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन का राज है.
तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री रेणु देवी का पलटवार
वहीं मंत्री रेणु देवी ने अपने और तेजस्वी यादव के रिश्ते पर कहा है कि उनका उनके भाई से पिछले आठ साल से कोई रिश्ता नहीं है उसके घर आना जाना भी नहीं है.दो प्रेस कांन्फ्रेंस कर पहले ही मैं जानकारी दे चुकी हूं.मेरा उससे कोई रिश्ता नही है.यहां जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा. रहा सवाल तेजस्वी यादव के आरोप का तो उनके राज में दिन में बहु बेटी नहीं निकलती थी. तेजस्वी अपने मीन हड़पे है वो दूसरे पर क्या आरोप लगाएंगे. उनके शासन में पटना 12 घंटा में पहुंचा जाता था. हमलोगों के राज में चार घंटे में पहुंचा जाता है.तेजस्वी यादव अपने पिता से जाकर पूछे कि उनके राज में कितना जुल्म था.
ये है पूरा मामला
बिहार के बेतिया जिला में बीते दिन अपहरण का लाईव वीडियो सामने आया था.जिसमे दिनदहाड़े एक व्यक्ति को पिस्टल की नोंक पर गुड़ा उठाकर ले जा रहा था.इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे बिहार में सनसनी फैल गई है.बीते शनिवार को दिनदहाड़े पिनु ने महनागनी से शिवपुजन महतो का अपहरण किया था. पिस्टल के नोक पर अपहरण कर बेतिया पुष्पांजलि होटल लाया था. वहां से उसकी जमीन लिखा फिर उसे छोड़ दिया था. इसके बाद मुफ्फसील थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, अब लगातार पुलिस पिनु की गिरफ्तारी करने में लगी हुई है.
Recent Comments