पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन में हैं. वो लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे है और लोगों से उनकी राय जानने के साथ महिलाओं को उनसी जुड़ी योजनाओं के प्रति जागरुक कर रहे है. वहीं दौरे के दौरान सीएम सभी जिलों को करोड़ों की सौगात भी दे रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तीन चरण को पूरा कर चुके हैं, वहीं आज से इसका चौथा चरण शुरू हो रहा है.
खगड़िया को सीएम देगें करोड़ों की शुरुआत
आज मुख्यमंत्री खगड़िया जिले का दौरा करेंगे. इस चरण में 29 जनवरी तक सीएम कुल 9 जिलों की यात्रा करेंगे. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले खगड़िया जाएंगे, जो बिहार के पिछड़े जिलों में से एक है. यहां वे 400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
खगड़िया समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे
इस दौरान मुख्यमंत्री महेशखूंट में करीब 43 करोड़ रुपये की लागत से बने पशु आहार कारखाने का उद्घाटन करेंगे. सुधा द्वारा स्थापित यह कारखाना प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन पशु आहार का उत्पादन करेगा. इसके बाद सीएम खगड़िया समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
Recent Comments