पटना(PATNA):दिल्ली में हुई कांग्रेस की अहम बैठक के बाद बिहार में सीट बंटवारे की तस्वीर लगभग साफ हो गई है.बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी विधानसभा सीटों की समीक्षा की और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. इसके बाद CEC की बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी शामिल हुए, जहां सभी सीटों पर अंतिम निर्णय लिया गया.
पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेगी
राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस ने उन सीटों को फाइनल कर दिया है जिन पर पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेगी.सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि तालमेल लगभग अंतिम चरण में है और कुछ नई राजनीतिक पार्टियों के लिए भी स्पेस छोड़ा गया है.अगले कुछ दिनों में उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक की जाएगी.
कांग्रेस अब तय सीटों पर संगठनात्मक स्तर पर चुनावी तैयारी तेज कर रही है
मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम वाले बयान पर राजेश राम ने कहा कि मांगना हर दल का हक है, उस पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं. वहीं जीतनराम मांझी के बयान पर उन्होंने कहा कि वह हमारे गठबंधन के साथी नहीं है, इसलिए उनकी बातों पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं. कांग्रेस अब तय सीटों पर संगठनात्मक स्तर पर चुनावी तैयारी तेज कर रही है.

Recent Comments