मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित सरहरी चौक के पास भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट और हिंसक झड़प हुई.देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से एक-दूसरे पर टूट गए. इस हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे दोनों पक्षों को खुलेआम एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा सकता है.
पढ़े कैसे शुरू हुआ खूनी संघर्ष
घटना के पीछे जमीन को लेकर चल रहा पुराना विवाद बताया जा रहा है.जानकारी के अनुसार, सुगौली प्रखंड के उतरी सुगांव पंचायत अंतर्गत लमौनिया निवासी अमीर भगत और सरहरी निवासी जगदीश भगत के बीच सरहरी स्थित एक जमीन पर स्वामित्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष अपने-अपने नाम से जमीन के कागजात होने का दावा कर रहे है.जब जगदीश भगत के परिजन उक्त जमीन पर कब्जा करने पहुंचे, तो अमीर भगत पक्ष को इसकी सूचना मिल गई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए और पहले कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसक टकराव में बदल गई. लाठी-डंडों और ईंटों से दोनों ओर से हमला शुरू हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने 112 पुलिस सेवा को कॉल कर जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.सुगौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है उन्होंने कहा हमें अब तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद को लेकर बढ़ रही हिंसा और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है साथ ही यह भी उजागर किया कि ऐसे मामलों में समय रहते प्रशासनिक हस्तक्षेप न हो तो स्थिति कितनी गंभीर हो सकती है.
Recent Comments