टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां योजना के के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. मंईयां योजना की जून माह की राशि यानी की 11वीं किस्त 2500 रुपये रांची के लाभुकों के खाते में खटाखट आने लगे है. गौरतलब है कि इससे पहले 4 जुलाई से 10वीं किस्त की राशि भेजी गई थी. गौरतलब है कि यह राशि केवल उन्हीं लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही है जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े हैं और डीबीटी विकल्प चालू है.

बताते चलें कि सरकार की ओर से पहले ही संकेत मिले थे कि मईया सम्मान योजना के 11वीं किस्त की राशि इसी महीने यानी जुलाई के आखिरी हफ्ते तक महिलाओं के बैंक खातों में भेज दी जाएगी. विभाग ने भी सभी जिलों को निर्देश दिया था कि लाभार्थियों के खातों में 2500 रुपये की राशि भेजने की तैयारी करें.

विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी गई राशि

योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी गई है. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चपकी है. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है औऱ योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों.