टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार के खगड़िया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.जहां घर में घुस कर एक नौवी के छात्र की गला काटकर हत्या कर दी गई. है.मामले की मिली जानकारी के मुताबिक वारदात के समय घर में कोई भी मौजुद नहीं था, जिसकी वजह से अपराधियों को मौका मिल गया और बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी.दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई इस हत्या से पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है.
पढे कहां का है पूरा मामला
आपको बताये कि यह पूरा मामला बिहार के खगड़िया के चौथम थाना इलाके के तेग़ाछी गांव का है. जहा 14 साल के एक मासूम की घर में घुस कर हत्या कर दी गई है.मासूम बच्चे की पहचान निवास कुमार के रूप में गई है.शव को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि तेज धार हथियार से गला काटा गया है.परिजनों ने इस हत्या के पीछे रिश्तेदारों के हाथ होने की आशंका जतायी है.
वारदात समय घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था
मिली जानकारी के मुताबिक वारदात के समय घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था लोग कहीं बहार गए हुए थे वही जब घर लौटे तो देखा की लहुलुहान मासूम का शव पड़ा हुआ है.जिसके बाद परिवार वालों के होश उड़ गए और परिवार में कोहराम मच गया.वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

Recent Comments