बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में एक बार फिर अपराधियों की दबंगई सामने आई है. मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने रंगदारी वसूलने की नीयत से दुकानदारों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और सनसनी फैल गई.
बदमाशों ने अचानक दुकानों पर धावा बोलते हुए 6 से 7 राउंड फायरिंग की
स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाशों ने अचानक दुकानों पर धावा बोलते हुए 6 से 7 राउंड फायरिंग की. दुकानदारों ने बताया कि यह फायरिंग जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी के इशारे पर की गई है, जो पहले भी अपने गुर्गों के जरिये रंगदारी वसूलता रहा है.जब पुलिस की सक्रियता के चलते हाल के दिनों में दुकानदारों ने पैसे देना बंद कर दिया, तो बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी कर दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के वक्त दुकानों में मौजूद दुकानदार और ग्राहक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ की स्थिति बन गई. खास बात यह रही कि एक मासूम बच्चा जो दुकान में अपने नाना के साथ सोया हुआ था, उसे भी गोली छूती हुई निकल गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया.मौके पर तुरंत स्थानीय थाना अध्यक्ष नीरज कुमार और डीएसपी-2 पंकज कुमार पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. अधिकारियों ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
घटना से पुलिस प्रशासन पर उठ रहे है कई सवाल
पुलिस को घटना से जुड़े अहम सुराग मिले है. कई दुकानदारों ने बताया कि पहले भी ऑनलाइन माध्यम से अपराधियों को पैसे भेजे गए है. पुलिस अब उस मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जांच कर रही है, जिसके जरिए रंगदारी भेजी गई थी.फिलहाल, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर बेगूसराय में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है.
Recent Comments