आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी पड़ोसी के घर को किया आग के हवाले, इलाके में तनाव
मुज़फ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया मोहल्ले में बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया. कबाड़ व्यवसायी मोहम्मद गुलाब की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है, जब गुलाब अपने घर के पास खड़े थे. अचानक उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। स्थानीय लोगों ने तीन गोलियों की आवाज सुनी और पुलिस जांच में भी तीन गोलियों के निशान मृतक के शरीर पर पाए गए.
मृतक मोहम्मद गुलाब का अपने पड़ोसियों से पूर्व में विवाद चल रहा था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हत्या के पीछे इन्हीं पड़ोसियों का हाथ हो सकता है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी बताए जा रहे पड़ोसी के घर पर हमला कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते आग ने घर के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया.
सदर थाना पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और वे आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है ताकि शांति बनाए रखी जा सके.
Recent Comments