पटना(PATNA): राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव एक बार फिर सामने आया है. ताजा मामला जानीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
हत्या की वजहों का नहीं हो पाया है खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.FSL (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, गोली के खोल और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी गई है.
स्थानीय लोगों में दहशत
वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला अपने घर में अकेली थी, तभी अज्ञात हमलावर घर में घुसे और उसे निशाना बनाया। गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई.राजधानी में दिनदहाड़े इस तरह की हत्या ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए है. हाल के दिनों में पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.
Recent Comments