बक्सर(BUXER):बिहार-उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु (गंगा ब्रिज) पर मंगलवार को उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. बक्सर उत्पाद विभाग की तीन टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक खाली ट्रक को रोका, जिसमें बालू लाने का बहाना करके उत्तरप्रदेश से बिहार शराब की खेप लाई जा रही थी.जांच के दौरान जब गाड़ी को चेकपोस्ट पर रोका गया, तो बालू से खाली ट्रक में छिपाकर 40 पेटी शराब लाई जा रही थी.कुछ पेटियां ट्रक की बॉडी में ढकी हुई थी, वहीं ड्राइवर केबिन में भी शराब की कई बोतलें पाई गई. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
पढे उत्पाद अधीक्षक ने क्या कहा
बक्सर के उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रूट पर काफी समय से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी.नियमित जांच अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा पूर्व में भी निर्देश मिले थे कि बालू की खाली गाड़ियों का विशेष रूप से निरीक्षण किया जाए.उसी दिशा में कार्रवाई करते हुए आज यह सफलता मिली है.
पूछताछ में होगा पूरे मामले का खुलासा
शराब कहां से लायी जा रही थी और इसे किन दुकानों या ठिकानों पर पहुंचाया जाना था, इस संबंध में पूछताछ जारी है. प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि इसके पीछे एक संगठित तस्करी गिरोह हो सकता है, जिसकी जड़ें बिहार और उत्तरप्रदेश दोनों में फैली हो सकती है.अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आगे विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाला जाएगा.
Recent Comments