धनबाद(DHANBAD): देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया के नए अध्यक्ष का शनिवार को चयन हो जाएगा. लोक उद्यम चयन बोर्ड शनिवार को इंटरव्यू ले रहा है. इंटरव्यू के बाद नए अध्यक्ष के नाम की अनुशंसा की जाएगी. बता दें कि कोल् इंडिया चेयरमैन के लिए आवेदन करने वालों में से लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 11 को शॉर्ट लिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया है. उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया की सबसे बड़ी सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल् लिमिटेड के नए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. अब "मदर कंपनी" कोल इंडिया के अध्यक्ष को लेकर कवायत चल रही है.
जानिये -किनको -किनको बुलाया गया है इंटरव्यू के लिए
जिन लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है ,उनमें मुकेश चौधरी, डायरेक्टर (मार्केटिंग), कोल इंडिया लिमिटेड,इन्द्र देव नारायण, सीएमडी, एमईसीएल,बी. साईराम, सीएमडी, एनसीएल,निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी, सीसीएल,पंकज कुमार शर्मा, डायरेक्टर (प्रोडक्शन), नालको,विश्वनाथ सुरेश, डायरेक्टर (कमर्शियल), एनएमडीसी,विनय कुमार, डायरेक्टर (टेक्निकल), एनएमडीसी,अनुज जैन, डायरेक्टर (फाइनेंस), इंडियन ऑयल,हेमंत कुमार दास, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन आलोक सिंह, प्रिंसिपल कमिश्नर, आयकर विभाग (राजकोट),डॉ. पुड़ी हरिप्रसाद, चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, रेलवे के नाम शामिल है.
कोल इंडिया का अध्यक्ष पद कई मायनों में महत्वपूर्ण होता है
कोल इंडिया का अध्यक्ष पद कई मायनों में महत्वपूर्ण होता है और इस पद के लिए कई एंगल काम करते है. लेकिन कुछ नाम की चर्चा तेज है. कम से कम तीन ऐसे नाम है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि इनमें से कोई एक हो सकता है. तीन में से दो सहायक कंपनियों के सीएमडी हैं, तो एक आयकर विभाग से जुड़े अधिकारी बताए जाते है. बता दें कि अभी पीएम प्रसाद कोल इंडिया के अध्यक्ष है. वह अवकाश ग्रहण करने वाले है. पहली जुलाई 2023 को वह कोल इंडिया के अध्यक्ष का का पदभार ग्रहण किया था.अगले महीने पीएम प्रसाद सेवानिवृत होने वाले है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments