समस्तीपुर(SAMASTIPUR):समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी पंचायत अंतर्गत मटीओर गांव सनसनीखेज वारदात में पंचायत के सरपंच सुनील कुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
करीब 10 राउंड से अधिक फायरिंग की गई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान करीब 10 राउंड से अधिक फायरिंग की गई. गोलीबारी में सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना के दौरान आरोपी पक्ष से एक युवक भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल से रेफर कर हायर सेंटर भेजा गया है.
पढे वारदात की वजह
बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई.सरपंच के परिजनों ने घटना को सोची-समझी साजिश करार देते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.स्थानीय प्रशासन ने हालात को देखते हुए एहतियातन गांव में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है.
Recent Comments