TNP DESK- कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार को गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
सुबह से ही पटना के विभिन्न गंगा घाटों, विशेषकर दीघा घाट, कुर्जी घाट और पटना कॉलेज घाट पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से दीघा एआईआईएमएस पाटिल पथ रोड पर भीषण जाम लग गया.
गंगा स्नान के लिए आने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने से पाटिल पथ, दीघा रोड और एआईआईएमएस के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सुबह से ही दीघा से लेकर पाटिल पथ के दोनों ओर वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते दिखे. ट्रैफिक पुलिस की कई टीमें तैनात हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ और अवैध पार्किंग के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है.
सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को शुभ माना जाता है.भोर होते ही श्रद्धालु परिवार के साथ गंगा तट पर पहुंचे और गंगा आरती व दीपदान किया. शाम तक भी घाटों पर भक्तों की आवाजाही जारी रहने की संभावना है. भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक कर्मी तैनात किए हैं. सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है.
पटना ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से दीघा पाटिल पथ की ओर जाने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

Recent Comments