धनबाद(DHANBAD): धनबाद के रांगाटांड़  में शनिवार को आगलगी की एक बड़ी घटना हुई.  रांगाटांड़  के श्याम पूजा भंडार में अचानक आग  भड़क गई.  यह घटना सुबह 10 बजे के आसपास की बताई गई है.  लोगों ने पहले दुकान से धुआं उठते देखा.  उसके बाद तो इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया.  आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

हालांकि आग  की गति तेज होने के कारण दमकल विभाग को सूचना दी गई.  दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.  यह दुकान बेसमेंट में है, इस वजह से आग  बुझाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी.  लगातार धुआं बाहर निकलता रहा, लेकिन घंटो  मेहनत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया.  स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने से दुकान में रखे सारे सामान स्वाहा हो गए है. 

आग लगने के कारणों  का अभी तक पता नहीं चला है. वैसे भी धनबाद में पहले हुई घटनाओं की वजह से किसी भी आगलगी की सूचना पर दहशत का माहौल बन जाता है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो