रोहतास(ROHTAS):रोहतास जिले से एक हैरान कर देनेवाली घटना सामने आई है.जहा बिक्रमगंज अनुमंडल के धनाव पंचायत स्थित जिराखन बिगहा गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर तस्करों ने बेच डाला.आरोप है कि पीड़िता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. दरिंदों के जुल्म से परेशान किशोरी आखिरकार थाने पहुंच गई और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई.

एक महिला समेत दो युवक गिरफ्तार

किशोरी की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया.इस दौरान एक महिला समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया.वहीं पीड़िता को न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया.

घटना से इलाके में सनसनी 

घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में गुस्सा देखा जा रहा है.फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.