खगड़िया(KHAGARIA): बिहार की खगड़िया जिले से रेप की रूह कपा देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक बच्ची को पहले तो शराब पिलाई गई फिर उसके बाद गेंग रेप किया गया.पूरा मामला परबत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव का है.जहां वारदात के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया है.

रूह कपा देगा मामला

शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना 12 सितंबर शाम की है. बताया जाता है कि सचिन कुमार ने किशोरी को फोन से बुलाकर बांध पर ले गया. बादल कुमार , प्रिंस कुमार राजीव कुमार, पांडव कुमार ने किशोरी को शराब में टेबलेट मिलाकर पिला दिया. बांध के नीचे ले जाकर बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उपरोक्त सभी युवक फरार हो गये. सुबह पांच बजे होश आने के बाद घटना की जानकारी दी. 

मामले पर पुलिस का क्या कहा है?

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कांड संख्या 348/25 दर्ज किया गया है. घटना में शामिल लड़कों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. किशोरी की मेडिकल जांच के लिए प्रक्रिया अपनायी जा रही है.