टीएनपी डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से पाकिस्तान को धमकी दी गई है. लॉरेंस गैंग ने आतंकी हमला को लेकर बदला लेने की बात कहते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
सोशल मीडिया पर आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रास लगाते हुए किया पोस्ट
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान को खुली धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रास लगाते हुए पोस्ट किया है कि “तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा.” यह बयान पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से चेतावनी देता है कि अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जिसमें 26 लोग मारे गए थे, उसके बाद यह धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट में हाफिज सईद, जो 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है और जिसे पहलगाम हमले से भी जोड़ा जा रहा है, उसका फोटो क्रॉस करके निशाना बनाया गया है. पोस्ट में लिखा गया, “तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर ऐसा बदला लेंगे।”
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग अब कुख्यात आतंकी दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी की राह पर चलने लगा है. ये गैंग अब न केवल देश में बल्कि विदेश में भी सक्रिय हो चुका है, जहां के गैंगस्टर्स वहां से अपना नेटवर्क ऑपरेट करते हैं.
Recent Comments