टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जेएमएम ने मोदी सरकार के जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही यह सवाल भी उठाया है कि क्या इसमें सरना धर्म कोड जोड़ा जाएगा? आपको बता दें कि मोदी कैबिनेट ने आज की बैठक में देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जनगणना में जातियों की गिनती की जाएगी. सरकार ने कहा कि अगली जनगणना में जातियों की भी गिनती की जाएगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों ने जाति जनगणना का विरोध किया है. उन्होंने कहा, "1947 से जाति जनगणना नहीं हुई है. कांग्रेस ने जाति जनगणना की जगह जाति सर्वेक्षण कराया. यूपीए सरकार में कई राज्यों ने राजनीतिक दृष्टिकोण से जाति सर्वेक्षण कराया है." केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जाति जनगणना को मूल जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली राजनीतिक मामलों की कैबिनेट ने फैसला किया है कि इसे आगामी जनगणना में शामिल करके जाति जनगणना कराई जानी चाहिए." उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भारत गठबंधन ने जाति आधारित जनगणना को सिर्फ अपने फायदे के लिए सीमित कर दिया है.