बोकारो ( BOKARO): बोकारो जिला के गोमिया शिक्षा विभाग स्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत लेखपाल होरिल प्रजापति को एक पारा शिक्षक जय नारायण रविदास से साढ़े तीन हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एसीबी धनबाद की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि उक्त लेखापाल के द्वारा पारा शिक्षक से उपस्थिति पंजी में सुधार के लिए रिश्वत की मांग की गई थी. परेशान होकर पारा शिक्षक ने रिश्वत देने के बजाय एसीबी धनबाद टीम को सूचना दिया. इस आलोक में एसीबी धनबाद की टीम ने उक्त लेखपाल होरिल प्रजापति को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे के हाथ गिरफ्तार किया. एसीबी की इस कार्रवाई से पूरे प्रखंड कार्यालय में खलबली मच गई। एसीबी धनबाद की टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद लेते चली गई है.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट,
Recent Comments