पलामू (PALAMU): हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सामुडीह गांव में एक प्रेम प्रसंग का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक युवती अपने प्रेमी के घर के बाहर बुधवार से धरने पर बैठी है. युवती का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी कर चुकी है और दोनों लगभग पांच महीने तक घर से दूर रहकर एक साथ रह रहे थे. लेकिन कुछ दिन पहले उसका प्रेमी अचानक उसे छोड़कर फरार हो गया.

युवती का दावा है कि दोनों ने समाज और परिवार की जानकारी के बिना शादी कर ली थी. दोनों साथ में रह रहे थे और भविष्य की योजनाएं बना रहे थे, लेकिन अचानक युवक के गायब होने के बाद वह सदमे में है. युवती ने बताया कि वह अपने पति यानी प्रेमी के घर इसलिए आई है, ताकि उसका परिवार युवक को वापस आने के लिए मजबूर करे और वह अपने अधिकारों की रक्षा कर सके.

गांव में इस पूरे मामले की चर्चा तेज हो गई है. कई लोग युवती को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह वहीं डटी हुई है. युवती का कहना है कि जब तक उसका प्रेमी सामने नहीं आएगा और उसे उसके अधिकार नहीं मिलेंगे, वह घर के बाहर से नहीं हटेगी.

फिलहाल युवती अकेली प्रेमी के घर के बाहर बैठी है और उसका कहना है कि वह किसी भी हाल में न्याय लेकर ही लौटेगी. इस घटना को देखने के लिए गांव के लोग भी लगातार वहां पहुंच रहे हैं.