पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर गतिरोध गहराता जा रहा है. इसी बीच तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो हर परिवार को 20 महीने के भीतर एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. उनका यह वादा एनडीए के घोषणापत्र से पहले सियासी बहस का नया मुद्दा बन गया है.

आरोप पत्र में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों को प्रमुखता

दूसरी ओर, कांग्रेस ने एनडीए सरकार के खिलाफ “20 साल – विनाश काल” नाम से आरोप पत्र जारी कर सत्तारूढ़ दल पर तीखा प्रहार किया. इस दस्तावेज़ को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, अशोक ने गहलोत, भूपेश बघेल और अधीर रंजन चौधरी ने जारी किया. आरोप पत्र में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों को प्रमुखता दी गई है.

सीएम फेस को लेकर मतभेद 

हालांकि गठबंधन के भीतर सीएम फेस को लेकर मतभेद  उभरते दिख रहे है. जहां राजद ने साफ संकेत दिया है कि चुनाव में तेजस्वी यादव ही चेहरा होंगे, वहीं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर फैसला पार्टी का हाईकमान करेगा. महागठबंधन में यह सियासी समन्वय और प्रतिस्पर्धा दोनों का समय है, जहां हर दल अपनी जगह और जनभावना दोनों साधने की कोशिश में है.