पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले में भीषण गर्मी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. तापमान लगातार 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है. वहीं बिजली की बदहाल व्यवस्था ने लोगों की परेशानी को चरम पर पहुँचा दिया है. खासकर हिरणपुर प्रखंड में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है, जहां दिनभर बिजली कटौती की जा रही है.
गांवों से लेकर कस्बों तक, हर घर में लोग गर्मी से तड़प रहे हैं. पंखे बंद हैं, कूलर चल नहीं रहे, और छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बेहाल हैं. लोगों का कहना है कि बिजली की यह लचर व्यवस्था जानलेवा होती जा रही है.
स्थानीय जनता का आक्रोश
इतनी गर्मी में बिजली गायब है. घरों में रहना मुश्किल हो गया है. अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो हम आंदोलन करेंगे.” लोगों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में अतिरिक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और बिजली फाल्ट को लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए.
हिरणपुर बना बिजली संकट का केंद्र
हिरणपुर में लगातार बिजली कटौती ने जनजीवन को ठप कर दिया है. बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे, किसान सिंचाई को लेकर चिंतित हैं और आम लोग दिन-रात पसीने में भीग रहे हैं. इस स्थिति को देखकर लोग अब प्रशासन से सीधा सवाल पूछ रहे हैं — “कब जागेगा प्रशासन ?”
अब देखना होगा कि प्रशासन इस बढ़ती समस्या को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक राहत की किरण लोगों को मिलती है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल/पाकुड़
Recent Comments