सुपौल (SUPAUL): सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र के कोसी प्रोजेक्ट चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पिता की डांट से नाराज़ एक 15 वर्षीय किशोरी मोबाइल टावर पर चढ़ गई. देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सभी लोग उसे नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी.
सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, कुनौली थाना पुलिस और अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक टीम ने स्थिति को संभालते हुए किशोरी को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए प्रयास शुरू किया.
अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और माइक के माध्यम से काफी देर तक किशोरी को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया. अंततः सूझबूझ और धैर्य से काम लेते हुए किशोरी को सकुशल नीचे उतार लिया गया.
इसके बाद अंचलाधिकारी ने किशोरी और उसके परिजनों को समझाया तथा परिवार में संवाद और आपसी सहयोग बनाए रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि “इस तरह की घटनाएं प्रायः भावनात्मक आवेग में की जाती हैं. इन्हें रोकने के लिए परिवार का आपसी संवाद और समझ बहुत आवश्यक है.”
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में राहत का माहौल देखा गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख, थाना पुलिस, एसएसबी के जवान और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. प्रशासन की तत्परता और संयमित प्रयास से एक बड़ी अनहोनी टल गई. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी और पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए राहत की सांस ली.

Recent Comments