टीएनपी डेस्क(TNP DESK): डिजिटलाइजेशन के इस जमाने में AI का इस्तेमाल काफी धडल्ले से किया जा रहा है फोटो एडिट करने और वीडियो एडिट करने के साथ AI कई मुश्किल काम को आसान कर देता है. लेकिन AI अब लोगों की जान का दुश्मन भी बन रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा एक मामला सामने आया है जहां AI से एक महिला का फोटो और वीडियो एडिट कर उसको ब्लैकमेल किया गया और उसके साथ रेप किया गया.

पढ़े कहाँ का है मामला

आपको बतायें कि ये पूरा मामला दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके का है.जहां एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी के साथ ही कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से मानवता शर्मसार हो गई है. जानकरी के मुताबिक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी का पहले तो AI से वीडियो और फोटो एडिट किया और फिर अश्लिल वीडियो और फोटो से ब्लैकमेल करने लगा.डर के मारे महिला वह सब करने को राजी हो गई जो दरिंदा करना चाहता था. उसने उसके साथ रेप किया.कई लाख रुपए भी वसूले. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक ने फोटो और वीडियो वायरल किया. फिर उसके बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया.

पढ़े कैसे ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसी महिला

मामले में बताया जा रहा है कि महिला का पति सुखे मेवे का बिजनेस करता है.कुछ दिन पहले ही उसके घर में कोई फंक्शन था जिसमे आरोपी अनीस सिद्दीकी भी शामिल हुआ था और महिला के साथ फोटो खिंचवाया था, उसी वीडियो को उसने AI से एडिट करके अश्लिल वीडियो और फोटो बनाया और महिला को ब्लैकमेल करने लगा.शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी और उसकी मां-बहन की तलाश कर रही है.

आरोपी की मां और बहन पर भी एफआईआर दर्ज

महिला ने मामले में बताया कि इस ब्लैकमेलिंग में आरोपी की मां और बहन भी साथ देती थी फोटो और वीडियो का सहारा लेकर कई बार आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और कई लाख रुपये भी वसूले लेकिन इतना कुछ करने के बाद भी उसके फोटो वीडियो को वायरल कर दिया जिसके बाद शिकायत दर्ज कारवानी पड. महिला का कहना है कि उसे डर था कि कहीं उसका पति विश्वास नहीं करेगा लेकिन हुआ बिल्कुल इसके उल्टा उसके पति ने जब पूरा मामला सुना तो उसने शिकायत दर्ज कराने की बात कही.