पटना(PATNA):बिहार NDA में सीट बंटवारे को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच उपेंद्र कुशवाहा का बयान नए राजनीतिक संकेत दे रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए, वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है.कुशवाहा ने मीडिया में चल रही चर्चाओं को छल और धोखा बताते हुए कार्यकर्ताओं से अफवाहों से दूर रहने की अपील की.
NDA के अंदर असंतोष और सीटों की रस्साकशी का इशारा
राजनीतिक गलियारों में इसे NDA के अंदर असंतोष और सीटों की रस्साकशी का इशारा माना जा रहा है.बिहार की राजनीति चुनावी मोड में पूरी तरह गरम है.

Recent Comments