मुजफ्फरपुर(MUJAFFPUR):मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अदालत में वर्षों से लंबित जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. विवाद के दौरान लाठी-डंडे चले और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर ईंट-पत्थर बरसाए. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में ले लिया घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
10 साल से चल रहा है जमिनी विवाद
जानकारी के अनुसार, एक पक्ष के नाम 30 एकड़ जमीन है. इसमें से 6 एकड़ जमीन पर दूसरे पक्ष ने कथित तौर पर अवैध कब्जा कर रखा है. विवादित जमीन पर कोर्ट ने धारा 144 लगा रखी है और दोनों पक्षों के लिए वहां कोई कार्य करने पर रोक है. यह विवाद पिछले 10 वर्षों से चल रहा है, लेकिन अभी तक इसका निपटारा नहीं हो पाया है. शुक्रवार दोपहर को यह विवाद फिर भड़क उठा और हिंसक रूप ले लिया.
वायरल वीडियो की पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. जमीनी विवाद में मारपीट की घटना की गई है ,पूर्व में भी इस तरह का मामला सामने आया था. पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
Recent Comments