TNP DESK- राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में चौंकाने वाली मांग की. पेशी के दौरान जज के सामने उन्होंने फूट-फूटकर रोते हुए इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई. विधायक ने कहा, "हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए. मेरे ऊपर केस पर केस लादा जा रहा है. मेरी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। अब मैं पूरी तरह टूट चुका हूं."

रीतलाल यादव को फिलहाल भागलपुर जेल से लाकर पटना एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान उन्होंने अपने स्थानांतरण की भी मांग की. उन्होंने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि उन्हें दोबारा बेऊर जेल भेजा जाए क्योंकि भागलपुर जेल में न तो कोई पैरवी करने वाला है और न ही कोई सहारा.

गौरतलब है कि रीतलाल यादव को 1 मई 2025 को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल में शिफ्ट किया गया था. वहां उन्हें हाई-प्रोफाइल कैदियों के लिए बने टी-सेल में रखा गया है, जिसमें पहले बाहुबली अनंत सिंह को भी रखा गया था.

रंगदारी केस में आत्मसमर्पण

राजद विधायक ने 17 अप्रैल को दानापुर कोर्ट में 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेजा गया था. वहीं से लगातार उनके अपने सहयोगियों से मुलाकात की खबरें सामने आईं, जिससे पुलिस को शक हुआ कि वह जेल के अंदर से किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में हैं. इसी आधार पर उन्हें बेऊर से भागलपुर ट्रांसफर कर दिया गया.

राजनीतिक हलकों में हलचल

रीतलाल यादव की इस भावनात्मक अपील के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. एक ओर जहां उनके समर्थक इसे मानसिक प्रताड़ना का मामला बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन इसे सुरक्षा और कानून व्यवस्था का मुद्दा मान रहा है.

अब देखना यह होगा कि कोर्ट रीतलाल यादव की इन भावनात्मक अपीलों पर क्या रुख अपनाता है और उनकी जेल स्थानांतरण की मांग पर क्या निर्णय लिया जाता है.