रांची (RANCHI) : झारखंड पुलिस के इतिहास में, साथ ही राज्य को पहली बार एक महिला डीजीपी मिली हैं. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा (1994 बैच) ने शुक्रवार को प्रभारी पुलिस महानिदेशक (DGP) का पदभार संभाला. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की.

तदाशा मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं. पदभार ग्रहण करने से पहले वे गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थीं. हाल ही में उन्हें रेल एडीजी के पद से स्थानांतरित कर यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनका कार्यकाल अगले आदेश तक जारी रहेगा. मिश्रा 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगी.

झारखंड की पहली महिला डीजीपी के रूप में उनका नाम राज्य के इतिहास में दर्ज हो गया है. उन्हें एक कड़े अनुशासन और प्रभावी नेतृत्व वाली अधिकारी के रूप में जाना जाता है. अपने तीन दशक लंबे पुलिस करियर में उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं.

संयुक्त बिहार के दौर में वे रांची की सिटी एसपी रह चुकी हैं, साथ ही बोकारो और गिरिडीह की पुलिस अधीक्षक के रूप में भी सेवाएं दी हैं. इसके अलावा उन्होंने JAP-1 की कमांडेंट के रूप में भी कार्य किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कई अभियानों का नेतृत्व करने का अनुभव भी उनके खाते में है.

बोकारो की एसपी रहते हुए उन्होंने झुमरा पहाड़ जैसे नक्सली इलाकों में जाकर अभियान चलाया था, जिससे उन्हें एक दृढ़, निडर और जमीनी स्तर पर सक्रिय अधिकारी के रूप में पहचान मिली.