TNP DESK- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में जहां एक ओर भाजपा नेताओं की बैठक जारी है. वहीं एनडीए के घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. इसी बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में रहकर हमारी पार्टी और कार्यकर्ता खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं.
मांझी ने पार्टी के लिए 15 से 18 सीट की डिमांड की
जीतन राम मांझी ने एनडीए के शीर्ष नेताओं से हाथ जोड़कर अपील की कि उनकी पार्टी को अनदेखा न किया जाए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की बैठकों में ‘हम’ पार्टी के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाता, क्योंकि पार्टी को अब तक मान्यता प्राप्त दल का दर्जा नहीं मिला है. जीतन राम मांझी ने कहा कि इसके लिए आवश्यक सीटें दी जानी चाहिए ताकि पार्टी को मान्यता मिल सके. जिसके लिए केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने पार्टी के लिए 15 से 18 सीट की डिमांड की है. उन्होंने कहा कि यदि इतना सीट हमें मिलता है तो 9 से 10 सीटों पर हम चुनाव जीत सकते हैं और हमारी पार्टी को क्षेत्रीय दल का मान्यता भी प्राप्त हो सकता है. उन्होंने अभी कहा कि 80 से 90 विधानसभा की जो सीट है जहां पर हमारे मतदाता है जहां-जहां एनडीए की बैठक हुई थी वहां एनडीए के बड़े नेता मंच पर थे लेकिन जो पार्टी के कार्यकर्ता थे वह हमारे ही पार्टी के थे इसलिए हमें मान्यता प्राप्त के लिए 15 से 18 सीट चाहिए.
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि “हम अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता मानते हैं, और यदि चुनाव नहीं भी लड़ना पड़े, तब भी एनडीए के साथ रहेंगे.
वही चिराग पासवान की नाराजगी पर मांझी ने कहा कि वह अपनी पार्टी के मुखिया हैं, अपनी रणनीति वही तय करेंगे.मांझी के बयान से एनडीए के भीतर असंतोष के संकेत और गहरे हो गए हैं.

Recent Comments