गया(GAYA):बिहार के गया जी में अपने आप को सरकारी अफसर बताकर लोगों को झांसा देने वाली कुख्यात ‘लेडी डॉन’ ललिता देवी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई. सोशल मीडिया पर सरकारी पिस्टौल के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस पर सख्त कार्रवाई की. सिटी एसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है.जांच में सामने आया है कि ललिता देवी ने उत्पाद विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करीब 31 लाख रुपये की ठगी की थी. इस काम में उसकी मदद उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने की थी दोनों ने मिलकर कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर लाखों रुपये ऐंठ लिए.

इलाके में लेडी डॉन के नाम से प्रसिद्ध है ललिता देवी

ललिता देवी की पहचान इलाके में ‘लेडी डॉन’ के नाम से होती थी.वह अक्सर उत्पाद विभाग की गाड़ी से चलती थी और सरकारी पिस्टौल लेकर फोटो खिंचवाती थी. यही नहीं, कई बार उसने पुलिसकर्मियों की तरह दबंगई भी दिखाई.उसकी यह छवि देखकर लोग उसे असली अधिकारी मान लेते थे.मामला उजागर होने के बाद डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच विशेष टीम को सौंपी है. टीम अब यह पता लगा रही है कि ललिता देवी को सरकारी हथियार कैसे मिला और उसने किन-किन लोगों को ठगा.

उत्पाद विभाग में हड़कंप

ललिता देवी और उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार की मिलीभगत सामने आने के बाद उत्पाद विभाग में हड़कंप मच गया है.विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इस घोटाले में कुछ और लोगों की भूमिका भी सामने आ सकती है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ललिता देवी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और सरकारी पद का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है.फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है और पुलिस अब ठगी की पूरी रकम बरामद करने की कोशिश में जुटी है.