वैशाली (VAISHALI) : राज्य की सियासत में एक बार फिर हलचल मच चुकी है, और इस बार भी इस हलचल का कारण कोई और नहीं बल्कि लालू यादव का परिवार ही है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. एक वायरल वीडियो में वह महुआ क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉल के ज़रिए बात करते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, "महुआ के बउआ हमहीं हैं, तो कहां जाएंगे? जरूर आएंगे."
तेज प्रताप यादव की यह टिप्पणी आगामी 2025 विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक संदेश मानी जा रही है. माना जा रहा है कि वे महुआ विधानसभा सीट से अपनी नई पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
2015 में बने थे विधायक, 2020 में कटा था टिकट :
गौरतलब है कि 2015 में तेज प्रताप यादव ने राजद के टिकट पर महुआ विधानसभा से जीत हासिल की थी और नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने थे. उनके कार्यकाल में महुआ को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी मिली, जो अब बनकर तैयार हो चुकी है.
हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने उनका टिकट काट कर मुकेश रौशन को उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद से ही तेज प्रताप और पार्टी के संबंधों में दरार की खबरें सामने आने लगी थीं. पार्टी से नाराजगी और पारिवारिक मतभेदों के चलते वे धीरे-धीरे संगठन और परिवार दोनों से अलग-थलग पड़ते चले गए.
नई पार्टी की तैयारी, महुआ पर फोकस
तेज प्रताप यादव के करीबी सूत्रों की मानें, तो वे जल्द ही अपनी एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सकते हैं. इसी क्रम में वह महुआ विधानसभा क्षेत्र के लोगों से संपर्क साध रहे हैं. साथ ही वायरल वीडियो में वे न केवल चुनावी संकेत देते नजर आ रहे हैं, बल्कि यह भी कहते सुने गए, "महुआ आएंगे, पोखरा में स्नान करेंगे और लोगों के साथ रहेंगे."
राजनीति में वापसी की कोशिश या दबाव की रणनीति ?
तेज प्रताप यादव का यह कदम महज सियासी वापसी की कोशिश है या पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने की रणनीति, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा. लेकिन इतना तय है कि महुआ की सियासी ज़मीन एक बार फिर गर्माने लगी है.
राजद में अंदरूनी बगावत के संकेत :
तेज प्रताप की इस सक्रियता से राजद के अंदर भी खलबली है. पहले से ही सीट बंटवारे और टिकट को लेकर असंतोष के संकेत मिल रहे हैं. तेज प्रताप के इस कदम से पार्टी के अंदर नई बगावत की संभावना भी जताई जा रही है.
Recent Comments